अब भाजपा विधायक ने दे दी पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के लोकसभा चुनाव लडने की इच्छा जताने पर कांग्रेस को ये नसीहत..

ख़बर शेयर करें

देहरादून,पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत जहां लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं तो वहीं दिलीप रावत ने एक बार फिर उनको आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस को हरक सिंह रावत को टिकट नहीं देना चाहिए यदि इसके बावजूद भी कांग्रेस उन्हें टिकट देती है तो इसे कांग्रेस की हताशा निराशा और दिवालियापन से अधिक नहीं कहा जा सकता।। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले ही हरक सिंह रावत को शामिल करके विधानसभा चुनाव के नतीजे देख चुकी हैं अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को और बड़ा झटका लग सकता है इसलिए कांग्रेस को हरक सिंह रावत जैसे नेता पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित