हरक सिंह रावत के नज़दीकियों में शुमार अधिकारियों की सूची में दमयंती रावत को कर्मकार बोर्ड से हटाए जाने के बाद अब दमयंती रावत के सामने अपने मूल विभाग में जाना भी बड़ी चुनौती बनता दिखाई दे रहा है पूर्व में बिना एनओसी के ही कर्मकार बोर्ड में अपनी सेवाएं दे रही दमयंती को बोर्ड से हटा दिया गया है जबकि अब उन्हें शिक्षा विभाग में ही वापस ज्वाइन करना है पूरे मामले पर अब शिक्षा मंत्री ने किनारा काटते हुए अभी वक्त का इंतजार करने की बात कही है । मंत्री के इस बयान से साफ हो जाता है कि जमीन टी रावत पर विभागीय चाबुक चल सकता है वही अभी कर्मकार बोर्ड में तैनाती के दौरान सही दमयंती रावत के मामले पर शासन में जांच लंबित पड़ी है