अब सीएम कार्यालय में भी व्यवहार कुशल अधिकारी….IAS बंशीधर तिवारी बने अपर सचिव मुख्यमंत्री….

ख़बर शेयर करें

देहरादून, 25 जून। उत्तराखंड प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी को अपने कार्यालय में एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। Ias बंशीधर तिवारी को मुख्यमंत्री का अपर सचिव नियुक्त किया गया है। इस नई नियुक्ति के साथ तिवारी अब मुख्यमंत्री के और अधिक निकट आ गए हैं, जिससे राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में इसे एक बेहद अहम कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  गढ़वाल से कुमाऊं तक अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा, आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट की सख्ती से माफियाओं में हड़कंप....

Ias अधिकारी बंशीधर तिवारी वर्तमान में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं, साथ ही उनके पास मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी है। अब उन्हें सीएम कार्यालय में नई भूमिका देकर सरकार ने उनके कद और भरोसे को और मजबूती दी है।

यह भी पढ़ें -  भ्रामक सर्वे रिपोर्ट से देहरादून की छवि पर प्रहार, महिला सुरक्षा में नजीर पेश कर रहे SSP अजय सिंह, देहरादून को बना रहे सुरक्षित शहर का मॉडल”...

साफ-सुथरी छवि, कुशल प्रशासनिक क्षमता और संतुलित व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले तिवारी को लेकर यह विश्वास जताया जा रहा है कि वे मुख्यमंत्री कार्यालय की कार्यप्रणाली में और अधिक दक्षता और पारदर्शिता लाएंगे। मुख्यमंत्री धामी द्वारा तिवारी को यह नई जिम्मेदारी सौंपना यह संकेत देता है कि वे अब निर्णय प्रक्रिया में और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें -  महिला सुरक्षा रिपोर्ट पर महिला आयोग का कड़ा रुख, निजी सर्वे से देहरादून की छवि धूमिल करना निंदनीय : कुसुम कण्डवाल

प्रशासनिक सूत्रों का मानना है कि मुख्यमंत्री की कोर टीम में तिवारी की यह मौजूदगी आने वाले समय में सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनसंपर्क में मजबूती लाने का काम करेगी।