जिम्मेदारों को नही कोई जानकारी… अस्पताल से बर्खास्त और तबादले के बाद भी कर्मचारी अपनी मर्जी से आ जाते है अस्पताल

ख़बर शेयर करें

देहरादून, दून मेडिकल कॉलेज के अधिकारी यूं तो नियमों के सबसे बड़े ज्ञाता हैं लेकिन अपने ही अस्पताल और कॉलेज में कब क्या गठित होता है इसकी जानकारी शायद ही आला अधिकारियों तक पहुंचती है या यूं कहें कि अधिकारी जान कर भी अंजान बन जाते हैं ।।क्योंकि मामला चहेतो से जुड़ा जो है ।।दरअसल पिछले दिनों स्वास्थ्य महानिदेशालय ने एक कर्मचारी को नियम विरुद्ध नौकरी पाने के मामले में बर्खास्त करने की कार्रवाई की थी उसके बाद भी संबंधित कर्मचारी से अस्पताल में लंबे समय तक काम लिया जाता रहा जिसकी जानकारी दून के प्रशासन तक को नहीं थी।। अब भला कोई कर्मचारी अस्पताल कॉलेज में आए और उसकी जानकारी अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों को ना हो ये बात किसी के गले नहीं उतर सकती। वहीं तबादले के 1 सप्ताह बाद ही मूल तैनाती स्थल पर ज्वाइन करके लोटे एक कर्मचारी ने एक बार फिर दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की कुर्सी संभाल ली है।। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य शिक्षा विभाग में आम और खास के लिए नियम अलग अलग है।।हालाकि दून के प्राचार्य एक बार फिर कर्मचारियों को लेकर परीक्षण कराने की बात कही है।। सूत्र बताते है कि मिनिस्ट्रियल संवर्ग के एक कर्मचारी ने तो प्रमोशन के नाम पर अधिकारियों से नजदीकी बढ़ाने को लेकर आराघर के पास एक निजी होटल में बीते रोज दावत का भी आयोजन किया गया था जिसमे निदेशालय, कॉलेज और अस्पताल के कई बड़े अधिकारियों ने शिरकत भी की थी।।