जेडी स्टोर के पद को लेकर नेगी शुक्ला आमने सामने…सरकार खरीदारी करने में अधिकारी की दिलचस्पी के पीछे की क्या है हकीकत.?

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का जेडी स्टोर पद इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है जहां डॉक्टर आपस में ही एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए हैं आलम यह कि जेडी स्टोर की कुर्सी कबजाने के लिए जोड़ तोड़ की राजनीति भी शुरू हो गई है, डॉक्टरों ने नेताओं की परिक्रमा करने के साथ ही दबाव बनाना भी शुरू कर दिया है जिससे जेडी स्टोर के पद पर काबिज हो सके। सूत्रों की मानें तो जेडी स्टोर के पद पर शुक्ला और नेगी खींच तान करने में जुटे दिखाई दे रही है। जेडी स्टोर का पद हथियाने के लिए इस प्रकार की खींचतान होना बताता है कि स्वास्थ्य विभाग का यह पद सबसे मलाईदार पद है जिसे कबजाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से रिक्त चल रहे जेडी स्टोर के पद पर यूं तो स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर जितेंद्र के होने की बात कर रही हैं तो वही कागजी तौर पर अभी भी स्वास्थ्य महानिदेशालय में जेडी स्टोर के पद पर कोई काबिज नहीं है सहायक निदेशक के पद पर स्वास्थ्य विभाग के एक आला अधिकारी के द्वारा तोड़ जोड़कर एनेस्थेटिक चिकित्सक कों काबीज कराने में सफलता जरूर हासिल की है लेकिन जेडी स्टोर का पद अभी भी रिक्त चल रहा है जिसको लेकर विवाद भी होने लगा है ।