कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सामूहिक आयोजनों पर रोक के आदेश जिला अधिकारी के द्वारा जारी किए गए हैं पुलिस को देखते हुए आपकारी निरीक्षक संजय रावत के नेतृत्व में टीम गठित कर जगह-जगह छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें कई रेस्टोरेंट अथवा बार में पार्टी का आयोजन किया गया था जिस पर आबकारी निरीक्षक द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब भी जप्त की। उन्होंने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार शहर भर में अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कई रेस्टोरेंट का निरीक्षण करते हुए दो के खिलाफ कार्रवाई की गई वही आबकारी अधिकारी रमेश बंगवाल ने बताया कि 31 दिसंबर तक शहर भर में इस तरीके का अभियान चलाया जाएगा जिससे कि सामूहिक आयोजन ना हो सके।