समाचार4U की खबर का हुआ बड़ा असर, नियुक्ति पाने से छूटे अभ्यर्थियों को नर्सिंग अधिकारी बनने का मिला अंतिम अवसर….

ख़बर शेयर करें

देहरादून, समाचार फॉर यू की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है स्वास्थ्य विभाग में हुए नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति के मामले में सरकार ने खबर का संज्ञान देते हुए तय समय से ज्वाइन नहीं करने वाले नर्सिंग अधिकारियों को एक अंतिम अवसर नियुक्ति के लिए और दिया है।। जिससे तमाम नर्सिंग अधिकारी जिलों में अपनी-अपनी सेवाएं दे सकें।। समाचार4U ने 2अगस्त को खबर को प्रमुखता के साथ दिखाया था जिसका शीर्षक’उत्तराखंड सरकार में आम और खास के लिए नियुक्ति के अलग नियम बने चर्चाओं का विषय ‘ था ।। जिसके बाद सरकार के द्वारा खबर का संज्ञान लेते हुए शेष बचे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान करने के लिए 22 अगस्त 2024 तक योगदान कार्यभार ग्रहण करने की मंजूरी दी है ।। 22 अगस्त के बाद कोई भी आवेदन प्रत्यावेदन दवा स्वीकार नहीं किया जाएगा।। उत्तराखंड नर्सिंग संघ के द्वारा भी मामले को सरकार और अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया था अब विज्ञप्ति जारी होने के बाद सरकार के इस कदम की सराहना की जा रही है।