राज्य की सुर्खियों में शुमार भाजपा के बीजेपी विधायक महेश नेगी यौन शोषण मामले में अब नया मोड़ देखने को मिल रहा है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जिस महिला पर विधायक की पत्नी ने ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए थे वह महिला अपने बयान बार बार बदल रही है महिला द्वारा दी गई तहरीर और महिला के बयानों में भी विरोधाभास मिला है। जिस पर अब पुलिस विधिक राय लेकर महिला के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज करवा सकती है और उन्हीं बयानों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं मामले में अब बाल आयोग ने भी एसएसपी को एक लेटर लिखा है जिसमे बच्चे की इडेंटिटी पर सवाल उठने को लेकर कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।साथ ही महिला द्वारा कहा अपने पति के डीएनए की बात कही गयी उसकी जांच के भी आदेश दिए गए हैं कि बच्चे का पहले हुआ डीएनए क्या लीगली हुआ है या फिर इंलीगल और अगर इंलीगल हुआ तो सम्बंधित फर्म पर भी कार्रवाई हो।जिसने पहले डीएनए किया है।वहीं मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते पुलिस भी हर कदम को फूंक फूंक कर आगे बढ़ा रही है।