देहरादून में अपराधों पर नियंत्रण के लिए नए कप्तान ने की पहल

ख़बर शेयर करें


अपराधों पर रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी देहरादून योगेन्द्र सिंह रावत ने नए निर्देश दिए हैं। रात के वक़्त चेकिंग को और प्रभावी बनाने की ज़िम्मेदारी अब क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारियों की होगी। एसएसपी योगेंद्र रावत ने निर्देशित किया है कि रात्रि चेकिंग के लिए जोनल निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के साथ अब क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकार भी तैनात रहेंगे। हर रात 11 बजे से 5 बजे तक क्षेत्र में अधिकारी भ्रमण पर रहेंगे। इसके अलावा ड्यूटी चार्ट के अनुरूप ड्यूटी चेक की जाएंगी और ड्यूटी मे तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही सभी चेकिंग पॉइंट पर एक रजिस्टर रखा जाएगा जिसमे आने जाने वाले वाहनों की सभी जानकारी दर्ज की जाएगी। एसएसपी के सख्त रवैया न केवल अपराधियो के लिए है बल्कि लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को भी इसका सामना करना पड़ सकता है। इसके संकेत एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने साफ तौर पर दे दिए हैं।