NHM अधिकरियों की मौज…आई फोन,आईपैड मामले को आज भी जांच का इंतजार

ख़बर शेयर करें

कोरोना काल में फिजूल खर्ची को लेकर जहां मुख्यमंत्री सख्त नाराजगी व्यक्त कर चुके है वही NHM अधिकारी सरकारी पैसे से अपने शोंके पूरे कर रहे है। लाखो रुपये की लागत से क्रय किये गए आई फोन और आईपैड के मामले पर अधिकारियों से आज भी जांच कर कार्रवाई करने के बजाए मामले को रफादफा करने में आमादा है। मामले पर पहले ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर चुके है। ऐसे में सरकार को स्वास्थ्य विभाग में सरकारी पैसे से हो रही मौज पर अंकुश लगाने की भी जरूरत है जिससे सरकार की छवि पर पलीता ना लगे स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों की मनमानी सरकार पर भारी पड़ सकती है जहां सरकार जीरो टॉलरेंस का दम भर रही है वही एनएचएम के अधिकारी सरकार की इस नीति पर ही सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।। दरअसल अधिकारी खुद के लिए नियमों को ताक पर रख रहे हैं वहीं अन्य लोगों के लिए नियम पुरजोर तरीके से लागू किए जा रहे हैं ऐसे में सरकार को एनएचएम में हो रही खरीदारी को लेकर भी विशेष निगरानी कराने की जरूरत है। जिससे भारत सरकार की योजनाओं सही स्थिति भी पता चल सकेगी।।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित