पर्वतारोही दल का रेस्क्यू ऑपरेश जारी 20 में से 14 का किया रेस्क्यू 6 खोज में जुटी टीम

ख़बर शेयर करें

एवलांच की चपेट में आने से नौसेना का पर्वतारोही दल के लापता 20 लोग में से 14 को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद कर लिया गया है।।सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि माउंट त्रिशूल का आरोहण में एवलांच आने से वायुसेना के पर्वतारोही दल के 14 लोगों का अब तक रेस्क्यू कर लिया गया है जबकि 6 पर्वतारोहियों का रेस्क्यू किया जाना बाकी है।।