प्रदेश भर में स्कूलों को खोले जाने के सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए थे लेकिन उसके बावजूद भी सरकारी स्कूलों के साथ ही चंद प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर कहीं भी स्कूल संचालित नहीं हो रहे हैं ऐसे में अभी प्राइवेट स्कूलों को बंद ही रखा गया है प्राइवेट स्कूल संचालकों के अनुसार अभिभावक अभी अपने बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं है जिसके चलते प्राइवेट स्कूलों को नहीं खोला जा रहा है वही देहरादून के जीजीआईसी इंटर कॉलेज मैं आज पहले दिन छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला स्कूल खुलने के शुरुआती दौर में वहां भी 20 से 30 प्रतिशत बच्चे ही स्कूल पहुंच सके। स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्रों को जागरूक करने के साथी अन्य छात्रों को भी स्कूल लाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिससे भौतिक रूप से छात्र स्कूल पहुंच सके। उन्होंने बताया कि स्कूल को 2 पालियों में संचालित किया जाएगा पहली पाली में 10वीं की छात्राओं को बुलाया गया जो 9.30 से 12.30 तक संचालित होगी वही 1 बजे 12वीं की छात्राओं को स्कूल बुलाया गया जिनकी कक्षाएं 3.30 बजे तक संचालित होंगी।