पब्लिक से हुई बदसलूकी तो नप सकते है थानेदार

ख़बर शेयर करें

आए दिन पुलिस की बदसलूकी व पब्लिक के साथ मारपीट के मामलों को देखते हुए पुलिस कप्तान अरुण मोहन जोशी ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी थाना इंचार्ज को निर्देश जारी किए हैं कि यदि उनके थाना क्षेत्र में कोई भी पुलिसकर्मी इस तरीके की घटना करते हुए पाया गया तो संबंधित थाना इंचार्ज के खिलाफ भी मुकदमा कायम करने के साथ ही गिरफ्तारी भी की जा सकती है । उन्होंने बताया कि पुलिस की छवि को खराब करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा लिहाजा इस को देखते हुए बकायदा एक बैठक भी की गई जिसमें सभी थाना इंचार्ज को यह निर्देश दिए हैं कि वह अपने थाना के पुलिसकर्मियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए पब्लिक के साथ दुर्व्यवहार ना करने के निर्देश दें यदि उसके बावजूद भी पुलिसकर्मी नहीं मानते हैं तो उनकी जानकारी पुलिस कार्यलय को उपलब्ध कराएं जिससे कि इस तरहां की घटना ना हो। दरअसल एक ही दिन में दो मामले पुलिस कप्तान के संज्ञान में पुलिस की बर्बरता व गालीगलौज के आये जिसको देखते हुए पुलिस कप्तान ने 2 सिपाही व एक दरोगा को तत्काल निलंबित कर दिया था अब ऐसी घटना ना हो इसको लेकर थाना इंचार्ज की जिम्मेदारी तय की गई है।