कांग्रेस की नई कार्यकारिणी नए प्रदेश अध्यक्ष के नियुक्त होने के साथ ही तैयार हो गई है, लेकिन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कांग्रेस के कार्यकारिणी पर सवाल ना खड़े करने की बात करते हुए हरीश रावत के ऊपर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने हरीश रावत पर तीखे हमले करते हुए कहा की हरीश रावत के साथ आज कांग्रेस में कोई भी खड़ा नहीं है, हां सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष उनके जरुर बन गए हैं, हरीश रावत ने ऐसे व्यक्तियों को किनारे करना शुरू कर दिया था जो उनके लिए थोड़ा भी चुनौती बन सकता था. इसके लिए उन्होंने अपने केंद्र के रिश्तों का भी फायदा उठाया।।