वन मंत्री हरक सिंह रावत की मेहनत से कोटद्वार के लोगो को मिली बड़ी राहत

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत की मेहनत रंग लाई है दरअसल लालढांग चिल्लर खाल मोटर मार्ग का जीओ आखिरकार जारी कर दिया गया है अपर सचिव नेहा वर्मा ओर से विधिवत आदेश जारी किए गए है जिसके तहत अब वन विभाग की राज्य सेक्टर योजना वन मोटर मार्गो ट्रेकरूट मार्गों का सुदृढ़ीकरण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020 – 21 में लाल ढांग चिल्लर खाल वन मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए धन का आवंटन करने के आदेश जारी किए गए हैं
 इसके तहत 642 लाख के सापेक्ष विभाग द्वारा 613 लाख की धनराशि ओर से जारी की गई है जिसके चलते 2 करोड रुपए पहली किस्त के रूप में आवंटित कर दी गई है