उत्तराखंड में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को अब 3 माह के लिए जिलों अस्पतालो में अपनी सेवाएं देनी होंगी। इसके लिए बकायदा एमडी और एमएस के कोर्स में प्रावधान भी किया गया है विशेषज्ञ बनने के लिए कॉलेजों में दाखिला लेने वाले डॉक्टरों को जिला अस्पतालों में तीन माह अपनी सेवाएं देनी पड़ेगी । दून के प्राचार्य डॉ0 आशुतोष सयाना ने बताया कि पीजी के छात्रों को जिला अस्पतालों में अपनी सेवाएं देनी होगी इसके लिए पीजी कोर्सेज में इसका प्रावधान भी किया गया है जिसके मार्क्स पढ़ाई में भी जुड़ेंगे । उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों के जिलों में जाने पर स्थानीय लोगों को भी उसका लाभ मिलेगा वहीं डॉक्टरों को भी पीजी कोर्स में बेहतर जानकारियां उपलब्ध हो सकेंगी।