देहरादून,
राज्य में मुलाजिम को मनचाही पोस्टिंग पाने के लिए मंत्रियों की परिक्रमा करना जैसे सबसे सरल काम लग रहा है।। जिसके चलते कर्मचारी अधियाजरी राजनेताओं की जमकर परिक्रमा भी कर रहे है। दरअसल देहरादून नर्सिंग कॉलेज और काउंसिल में रजिस्ट्रार रहे रामकुमार शर्मा का एक फोटो जमकर वायरल हो रहा है जिसको लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। रामकुमार शर्मा के द्वारा राजस्थान में हो रहे चुनाव के दौरान ही स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का मंच साझा किया जिस पर कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए भारत निर्वाचन आयोग को इसकी शिकायत की।। उन्होंने शिकायत में कर्मचारी आचरण नियमावली का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव प्रभावित करने के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि रामकुमार शर्मा का तबादला चंपावत किया गया था जिसके बाद उन्हें देहरादून वापस आने के लिए मंत्री की परिक्रमा करनी पड़ी और अधिकारियों ने आनन फानन में रामकुमार शर्मा को देहरादून में महत्वपूर्ण पद पर काबिज करने तक के आदेश भी बना दिए। लेकिन मामला बिगड़ता देख निदेशालय स्तर पर आदेश वापस भी ले लिए गए। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा कि चुनाव में इस प्रकार से कर्मचारियों का इस्तेमाल करना बताता है कि भाजपा के नेता किस प्रकार की मानसिकता के साथ काम कर रहे हैं उन्होंने उक्त कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।।