देहरादून, राज्य में लगातार बन रहे मेडिकल कॉलेजों में पद सृजन को लेकर आज भी हालात जस के तस ही बने हुए है।। मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाए आज भी चिकित्सा परिवार कल्याण के भरोसे से संचालित हो रही है व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जा सके इसके लिए स्वास्थ्य परिवार कल्याण के तमाम कर्मचारी चिकित्सा शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।। जिससे पता लगता है कि नीति नियंता कितनी गंभीरता के साथ इन मेडिकल कॉलेजों में काम कर रहे हैं।। दरअसल मेडिकल कॉलेज में नर्सेज, फार्मासिस्ट, मिनिस्टीरियल संवर्ग के कर्मचारियों के पद ही सृजित नहीं किए गए हैं जिसके चलते वैकल्पिक व्यवस्थाओं के तौर पर चिकित्सा परिवार कल्याण के कर्मचारियों से ही मेडिकल कॉलेज की सेवाएं संचालित हो रही हैं।। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जल्द ही व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का दावा कर रहे हैं तो वहीं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारी अभी उन्हीं से काम ले कर व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने का काम कर रहे हैं ।। अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ0 आशुतोष सयाना ने बताया कि कर्मचारियों की तैनाती को लेकर शासन स्तर से पत्राचार किया जा रहा है जल्द ही मेडिकल कॉलेजों में नियुक्ति आदेश जारी कर दिए जायेंगे।। तब तक परिवार कल्याण विभाग के कर्मचारियों से ही काम लिया जाएगा।।
