कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है…यदि आप वैक्सीन की दोनों डोज लगा चुके हैं..तो ये मत सोचिए कि आपको कोरोना नहीं होगा। आप इसके बाद भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ सकते है। बस फर्क इतना होगा कि वायरस की घातकता कम हो जाएगी। स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि स्वास्थ्य लोगो को अभी और भी ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है जिससे लोगो खुद कोरोना संक्रमण से बच सके। स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है जिससे कोरोना का संक्रमण ना फैले। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी व मास्क लगाना बेहद जरूरी है।