मास्क बनाने के नियम और मानको की निगरानी के बाद ही मिल सकेंगे बेहतर मास्क….. मास्क के नाम पर ना हो जाए जान के साथ खिलवाड़

ख़बर शेयर करें

देहरादून, कोरोना की चौथी लहर की सुगबुगाहट के बाद अब एक बार फिर मास्क बनाने वाली फैक्ट्रियां सक्रिय होती दिखाई दे रही है जो उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी मास्क की आपूर्ति करते है।। आपको बता दें कि राजधानी देहरादून के अलग-अलग इलाकों में बनने वाले मास्क को लेकर ना हाइजीन का ध्यान रखा जाता है और ना ही मानको को पूरा किया जाता है ऐसे में यह जान बचाने के बजाय जानलेवा भी साबित हो सकते हैं अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है कि आखिरकार मास्क बनाने वाली फैक्ट्रियां किस नियम और व्यवस्था के आधार पर इनका निर्माण कर रही है।।