देहरादून, उत्तराखंड आबकारी विभाग में जल्द ही आधा दर्जन से ज्यादा जिला आबकारी अधिकारी व डेढ़ दर्जन से ज्यादा आबकारी निरीक्षकों के तबादला सूची जारी हो सकती है।। सूत्रों की माने तो लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों की सूची आलाधिकारियों के द्वारा तैयार कर ली गई है जिसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जा सकता है बताते चले कि एक सूची पहले पूर्व आबकारी मंत्री यशपाल आर्य के समय में भी तैयार की गई थी लेकिन मंत्री के इस्तीफा दिए जाने के बाद तबादला सूची जारी नहीं हो सकी थी। लेकिन वर्तमान में एक बार फिर तबादलों को लेकर विभाग में चर्चाओं का बाजार गर्म है जल्द ही यह सूची जारी की जा सकती है।।