राज्य की वित्तीय हालत सुधारे जाने को लेकर लगातार केंद्र से मिल रही मदद मील का पत्थर साबित हो रही है।। राज्य को वर्तमान में सड़कों जीर्णोद्धार के साथ ही नई सड़कों व पुलों के निर्माण के लिए 600 करोड़ से ज्यादा का बजट प्राप्त हुआ है जिसके चलते राज्य की तमाम ठप पड़ी विकास योजनाओं को गति मिल सकेगी ।। सचिव वित्त अमित नेगी ने बताया कि पिछले साल राज्य को वित्तीय घाटा झेलना पड़ा था लेकिन वर्तमान में हालात सुधर रहे हैं जल्दी पुराने वित्तीय घाटों को पूरा करते हुए राज्य राजस्व प्राप्तियां होने लगेंगी।। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के लगातार दिल्ली में हो रही केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात राज्य को लाभ पहुंचाने का काम कर रही हैं।।