मैनेजमेंट गेम हुआ फेल.. पुलिसकर्मियों के परिजन 25 जुलाई को ग्रेड पे के मसले पर करेंगे बैठक

ख़बर शेयर करें

पुलिस के ग्रेड पर को लेकर उनके परिजन मुखर हो गए हैं पुलिस के सीनियर अधिकारियों और मंत्री के अनुरोध को दरकिनार करते हुए परिजनों ने 25 जुलाई को गांधी पार्क में बैठक का निर्णय लिया है इसके लिए बकायदा सिटी मजिस्ट्रेट से अनुमति भी मांग ली गई है इस बैठक में परिजनों के द्वारा आंदोलन की रणनीति पर निर्णय लेने की बात कही जा रही है उत्तराखंड में पुलिस जवानों के ग्रेड पर को लेकर विवाद चल रहा है इस मामले में सरकार ने कैबिनेट की उप समिति गठित कर रिपोर्ट मांगी है इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी जवानों के ग्रेड पे को लेकर सकारात्मक हैं बावजूद इसके जवानों के परिजन मामले में जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं इसे लेकर सोशल मीडिया में खूब समर्थन जुटाया जा रहा है 

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित

कुछ दिन पहले सचिवालय संघ समेत अन्य भी जवानों की मांग का समर्थन कर चुके हैं पुलिस जवानों के परिजनों ने 25 जुलाई को देहरादून में बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है इसके लिए बकायदा सिटी मजिस्ट्रेट को अनुमति देने को पत्र दिया गया है परिजनों ने इस पत्र में अनुरोध किया है कि 25 जुलाई को गांधी पार्क में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बैठक का आयोजन होगा इसकी सूचना डीएम एसएसपी को दी गई है बराल सिटी मजिस्ट्रेट से अनुमति मिलेगी या नहीं इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है