महिला अपराधों पर महिला कांग्रेस ने किया पुलिस मुख्यालय का घेराव…

ख़बर शेयर करें

– देश और प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों पर उत्तराखंड कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए पुलिस मुख्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान महिला कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई प्रदर्शन की अगुवाई कर रही महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से बीजेपी की सरकार केंद्र और राज्य में आई है तब से देश और प्रदेश में महिला अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पिछले डेढ़ साल में 1500 से ज्यादा रेप और हत्या के केस दर्ज किए गए हैं जिम अंकित भंडारी मर्डर केस हरिद्वार में नाबालिक के साथ रेप और हत्या और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत में भी एक बलात्कार का केस सामने आया है जिसके लिए हम सरकार और पुलिस से मांग करते हैं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और इन सभी मामलों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की जाए_