मसूरी के लण्ढ़ौर स्थित भारतीय सर्वेक्षण विभाग के खाली पड़े भवनो में भारतीय जन संचार संस्थान का कैम्पस बनाये जाने के लिए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को पत्र लिखा है। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही सांसद अनिल बलूनी ने इस सम्बन्ध में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर उत्तराखण्ड में आईआईएमसी संस्थान बनाये जाने का आग्रह किया था।
विधायक जोशी ने राज्यसभा संासद अनिल बलूनी का धन्यवाद किया और प्रेषित पत्र में लिखा है कि इस संस्थान के खुलने से समूचे राज्य के पत्रकारिता व लेखन से जुड़ने वाले युवाओं के लिए अत्यधिक लाभ होगा। उन्होनें अवगत कराया है कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के लण्ढ़ौर (मसूरी) क्षेत्र में भारतीय सर्वेक्षण विभाग का एक बड़ा केंपस स्थित है जोकि कई वर्षों से खाली पड़ा है। यह भवन आईआईएमसी संस्थान खोले जाने के अत्यधिक उपयुक्त है और इस कैम्पस में आईआईएमसी खोले जाने से स्थानीय नौजवानों के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं को पत्रकारिता के लिए देश के अन्य स्थानों में नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही, सरकार को भवन निर्माण हेतु अतिरिक्त बजट जारी करने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।