लगातार बयानों के लिए बुलाये जाने के बाद भी ब्लैकमेलिंग मामले में आरोपित महिला के पति दीपक कुमार ने पुलिस को अभी तक बयान दर्ज नही करवाये जिसको देखते हुए अब देहरादून पुलिस ने दीपक कुमार की यूनिट में भी सम्पर्क किया है और जल्द बयानों के लिए देहरादून भेजने की बात की है।जीहां आपको बतादें राज्य की सुर्खियों में शुमार द्वाराहाट विधायक महेश नेगी के यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग मामले में विधायक की पत्नी के तहरीर पर हुए मुकदमे में ब्लैकमेलिंग मामले में महिला के पति दीपक कुमार का नाम भी दर्ज है।जिसको लग्गतार पुलिस बयानों के लिए देहरादून बुला रही है लेकिन अभी तक पति बयानों के लिए नही पहुच पाया। जिसपर अब पुलिस कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है।वही पुलिस का कहना है कि जल्द मामले की फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी।