नेता विपक्ष प्रीतम सिंह ने की विधायक राजकुमार की सदस्यता समाप्त करने को मांग

ख़बर शेयर करें

नेता  प्रतिपक्ष  प्रीतम सिंह  ने विधानसभा सचिव  मुकेश सिंघल से पुरोला से कांग्रेस विधायक रहे  राजकुमार द्वारा दिनांक 12 सितंबर को स्वेच्छा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता का परित्याग करने के फलस्वरूप विधानसभा (दल परिवर्तन के आधार पर निरहर्ता) नियमावली, 2005 सपठित भारतीय संविधान के अनुच्छेद 191(2) तथा साथ पढ़े जाने वाली दसवीं अनुसूची के प्रस्तर 2(1)(ए) के अधीन विधानसभा सदस्यता निर्हरित घोषित करने तथा याचिका पर निर्णय होने तक प्रत्यर्थी के विधानसभा की किसी भी प्रकार की कार्यवाही में भाग लेने पर प्रतिबंध अध्यारोपित करने का अनुरोध किया।