शासन आदेश के एक माह बाद हुआ योजना का शिलान्यास, सीएम ने 1अप्रैल से व्यवस्था में परिवर्तन के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

देहरादून, विकास कार्यों को लेकर यूं तो राज्य सरकार खुद को संजीदा बताती है लेकिन अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस योजना का शासनादेश 1 माह पूर्व हो चुका है उसका शिलान्यास सिस्टम के इंतजार में ही लगा रहा ।। आलम यह है कि शासन ने दून मेडिकल कॉलेज में 500 बेड अस्पताल का विस्तार करने का जी ओ 1 माह पूर्व ही कर दिया था लेकिन शिलान्यास आज कराया गया ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में योजना समय से धरातल पर उतर सके इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा 1 अप्रैल से व्यवस्था लागू की जाएगी जिसे समय रहते योजनाओं पर काम पूरा हो सके।।