विधायक महेश नेगी के मामले में पुलिस के पास अब तक चार तहरीर विधायक की पत्नी व दूसरे पक्ष की महिला के द्वारा दी जा चुकी है। दरअसल विधायक महेश नेगी की पत्नी के द्वारा नेहरू कॉलनी निवासी महिला पर विधायक को ब्लैकमेल करते हुए 5 करोड रुपये मांगे जाने की शिकायत दर्ज की थी। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि अब तक इस मामले में 4 शिकायतें पुलिस को मिल चुकी है जिस पर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। विधायक की पत्नी के द्वारा दी गई शिकायतों में ब्लैकमेलिंग करने वाली महिला की बेटी को सुरक्षा दिए जाने के साथ महिला को भी सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई है। सूत्रों के अनुसार विधयाक की पत्नि ने महिला की जान को राजनेताओं से खतरा होने की भी शिकायत दर्ज कराई है।