स्वास्थ्य विभाग में तबादलो के बाद लैटर बम बना चर्चाओं का विषय.. पत्र वायरल होने के बाद अधिकारियों के उड़े होश

ख़बर शेयर करें

स्वास्थ्य महानिदेशालय में एक पत्र चर्चाओं का विषय बना हुआ है दरअसल तबादलों के बाद स्वास्थ्य महानिदेशालय में एक चिकित्सक के द्वारा पैसे की लेनदेन कर तबादले किए जाने का आरोप लगाया गया है, जो पत्र महानिदेशालय में जमकर वायरल हो रहा है ।। सूत्रों की माने तो पत्र में मंत्री समेत अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए तबादले किए जाने की जिक्र किया गया।। स्वास्थ्य महानिदेशक ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है इसका परीक्षण करवाया जा रहा है।। वहीं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथूरा दत्त जोशी ने भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में तबादलों के नाम पर जमकर पैसों की लेनदेन हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लेटर के मामले में सरकार को जांच करने की जरूरत है जिससे हकीकत सबके सामने आ सके, उन्होंने कहा कि यदि मंत्री के द्वारा कोई गलती की गई है तो सरकार को संज्ञान लेना चाहिए यदि अधिकारी इस तरीके का काम कर रहे हैं तो सरकार को उन पर सख्त एक्शन लेने की जरूरत है

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित