लच्छीवाला टोल प्लाजा पर बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंफर ने मारी तीन कारों को पीछे से जोरदार टक्कर..

ख़बर शेयर करें

डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार डंफर ने तीन कारों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, जबकि अन्य दो कारों को भी भारी नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी के आदेश के बाद,उत्तराखंड को मिले 18 नए ड्रग निरीक्षक, आयुक्त ने जारी किए आदेश...

सूचना मिलते ही डोईवाला कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना में कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ घायलों को अस्पताल भेजा गया। टोल प्लाजा पर पहले से ही लगने वाला जाम इस हादसे का एक बड़ा कारण बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  #DhamiKe3SaalBemisaal ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, X पर टॉप ट्रेंड बना..

स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल पर वाहनों की लंबी कतारें लगती हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस ने डंफर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस भीषण हादसे के बाद टोल प्लाजा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।