कावंड़ यात्रा.. गंगा जल ले जाने के लिए हरिद्वार थाने से करना होगा संपर्क

ख़बर शेयर करें

– कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस मुख्यालय देहरादून ने गाइडलाइन जारी कर दी है । पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता डीआईजी नीलेश आनंद भरणे जानकारी दी है की सभी संबंधित राज्यों के कावड़ संघों से निवेदन किया गया है कि अगर वह हर की पैड़ी से जल्द चाहते हैं तो वह हरिद्वार थाने से संपर्क कर सकते हैं। पुलिस कंट्रोल रूम को जो भी डाटा प्राप्त होगा उसके तहत सभी लोगों को जल उपलब्ध कराया जाएगा। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कावड़ यात्रा प्रतिबंधित है। इसलिए लगातार कोआर्डिनेशन बैठक में सभी राज्यों को बताया गया है की कावंड़िये उत्तराखंड में प्रवेश ना करें।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित