जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक को सौंपा मांग पत्र

ख़बर शेयर करें


महानगर देहरादून के बालावाला मंडल द्वारा केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा० रमेश पोखरियाल निशंक का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल द्वारा शिक्षा मंत्री को 14 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया , जिसमें जूनियर हाईस्कूलों के लगातार हो रहे उच्चीकरण के फलस्वरूप हो रही समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रदेश में त्रिस्तरीय काडर लागू करने अथवा जूनियर हाईस्कूलों को अलग से संचालित करने की मांग की गई है, इसके साथ ही पदोन्नति प्राप्त 4600 ग्रेड पे वाले सभी शिक्षकों को 1-2-2006 से वेतनमान 17140 दिलाने हेतु निवेदन किया गया। डा० निशंक ने नई शिक्षा नीति पर बोलते हुए कहा कि यह शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाएगी, बच्चों को स्वावलंबी बनाएगी।