स्वास्थ्य महानिदेशालय के जेडी स्टोर के पद खींचतान पर लगा विराम, आनंद शुक्ला की हुई ताजपोशी आदेश जारी…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, लगातार जेडी स्टोर को लेकर स्वास्थ्य महानिदेशालय में चल रही जंग पर आज उस वक्त विराम लगा गया जब डॉक्टर आनंद शुक्ला को एक बार फिर स्वास्थ्य महानिदेशालय में जेडी स्टोर के पद पर तैनाती दे दी गई ।। जेडी स्टोर के पद को लेकर लगातार चल रही खींचतान में डॉक्टरों ने जमकर अपने अपने जुगाड़ भिड़ाए जिसके बाद एक बार फिर स्वास्थ्य महानिदेशक को यह निर्णय लेना पड़ा ।। आपको बता दें कि डॉक्टर आनंद शुक्ला को जेडी स्टोर बनाने और हटाने संबंधित आदेश तीन बार बदले गए हैं अंत में उन्हें मनचाही पोस्टिंग से महानिदेशालय ने नवाज दिया है। आज विधिवत आदेश जारी होने के बाद डॉक्टर जे एस नेगी को लेप्रोसी, टीवी,नेत्र मुख्यमंत्री संद्रभण कार्यक्रमों में जेडी बनाया गया है।। शुरुवात से स्वास्थ्य महानिदेशालय का यह पद सबसे ज्यादा मलाईदार पद कहा जाता है जिसको पाने के लिए डॉक्टर भी चौतरफा घेराबंदी करते हुए दिखाई देते हैं अब तीन बार आदेश बदलने के बाद एक बार फिर डॉक्टर आनंद शुक्ला को जेडी स्टोर का पद संभालने का मौका दिया गया है ।।