कौड़ियाला के करीब भारी चट्टानों के सरकने से जेसीबी और पोकलैंड के चपेट में आने से चालक सहित खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई, ये मजदूर कार्य समाप्त कर वापस आ रहे थे, अचानक से लैंडस्लाइड से सभी चपेट में आ गए ।
सूचना पर एसडीआरएफ टीम तत्काल मय उपकरण के मौके पर पहुंची, मोके पर 03 मजदूरों के चट्टानों में दबे होने की जानकारी प्राप्त हुई है, मजदूर भारी चट्टानों के नीचे दबे है, साथ ही पोकलैंड से भी पैट्रोल बिखरा पड़ा है जिससे कटिंग उपकरणों के प्रयोग में भी दिक्कते आ रही है
मोके पर SDRF के द्वारा रेस्कयू कार्य जारी है जेसीबी ऑपरेटर का शव बरामद कर लिया गया है, पोकलैंड में फंसे शव को निकालने की कोशिश की जा रही है