आबकारी विभाग में खेल ही खेल… चहेतों के लिए खूब बदले जा रहे नियम और कानून.. विवादों में शराब के CL2 लाइसेंस

ख़बर शेयर करें

आबकारी विभाग में कभी भी कोई भी नियम पलटा जाना कोई नई बात नहीं है ।। पहले जिस cl2 के लिए न्यायालय में शपथ पत्र देकर नियमों का पाठ पढ़ाया गया अब उसी पर आबकारी महकमा यू टर्न लेता हुआ दिखाई दे रहा है।। महकमे के कुछ मुलाजिम विभाग की भत पिटाने के लिए इस कदर भूमिका बनाए हुए हैं कि विभाग को चुना लगा कर खुद को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके और चहेतों को लाभ पहुंचाया जा सके।। आलम यह है कि शराब का कारोबार दिन प्रतिदिन विवादों से घिरता ही चला जा रहा है विवाद शराब कारोबारियों से लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ जुड़े हुए है। गौरतलब है कि पहले विभाग के द्वारा कोर्ट में शपथ पत्र दे कर सीएल 2 का लाइसेंस देने से यह कह कर इनकार कर दिया कि उक्त व्यक्ति डिस्टलरी में पार्टनर है और उसके बाद अब उसी व्यक्ति को सारे नियम तांक पर रख कर लाइसेंस जारी करने की कवायद भी पूरी कर ली गई है। विभाग में यह काम इतना गुपचुप तरीके से किया गया कि किसी को इसकी कानों कान खबर तक नहीं हुई। लेकिन जब मामला खुला तो कारनामा करने वाले बगलें झांकते रह गए।।