आबकारी विभाग की बड़ सकती है मुश्किलें…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड आबकारी विभाग की मुसीबत अब बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।। दरअसल पिछले सालों में जारी किए गए बार लाइसेंसो की विस्तृत जांच की तैयारी हो रही है जो नियम विरुद्ध राज्यभर में संचालित हो रहे हैं ।। चंद अधिकारियों के कारनामों के चलते पूर्व से ही सवालों में घिरे रहने वाला आबकारी विभाग सूबे के तेजतर्रार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास है जिनकी निगाह इन दिनों भ्रष्टाचारियो पर सीधे पड़ रही हैं। धाकड़ धामी नियम विरुद्ध काम करने वाले अधिकारियों पर लगातार चाबुक चला रहे है। सीएम धामी ने पहले वन विभाग फिर शिक्षा विभाग समेत कई अन्य विभागों पर अपना चाकू चलाया है ऐसे में आबकारी विभाग में भी सीएम का चाबुक चलना लगभग तय माना जा रहा है विभाग में चर्चाओं में रहने वाले कई अधिकारी ऐसे हैं जिनके द्वारा नियमों को ठेंगा दिखाते हुए लाइसेंस जारी किए गए हैं जो अब सरकार के निशाने पर है।।