देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के भी गजब हाल हैं यूं तो राज्य की व्यवस्थाओं को सुधारे जाने का दावा करते हैं लेकिन अपने ही कार्यालय में पिछले 1 सप्ताह से पानी की व्यवस्था तक नहीं है जिसके चलते कहीं पानी बाल्टी में भर कर रखा जा रहा है तो कहीं टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की जा रही है अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी सिस्टम कितना पैरालाइसिस का शिकार हो चुका है जो अपने ही कार्यालय की व्यवस्थाओं को नही सुधार पा रहे हो वो भला कैसे राज्य की सेहत सुधरेंगे।। आलम यह है कि तमाम महिलाएं व पुरुष इस कार्यालय में काम करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी यहां के व्यवस्था अधिकारियों को दिखाई नहीं दे रही कि पानी की किल्लत स्टाफ को कितना हताश और निराश कर रही है आलम यह है इस कार्यालय के हालात तब ऐसे हैं जब राज्य की एचओडी खुद एक महिला है अब भला महिला एचओडी के कार्यालय में किस तरीके से व्यवस्थाएं है।। वहीं स्वास्थ्य विभाग में पीने का पानी तो दूर हाथ धोने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा ऐसे में अधिकारियों को कुंभकरण की नींद से जाग कर इस ओर भी ध्यान देना होगा जिससे कार्यालय में आ रहे लोगों के बीच इसकी छवि खराब ना हो।।
