देहरादून में हुए तीन सीओ के तबादला आदेश जारी

ख़बर शेयर करें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा जनपद देहरादून पर स्थानांतरण पर आये क्षेत्राधिकारियों को पर्यवेक्षण क्षेत्र आवंटित किए गए, साथ ही क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के पर्यवेक्षण क्षेत्र में परिवर्तन किया गया।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...

1- सुश्री जूही मनराल, क्षेत्राधिकारी डालनवाला,
पर्यवेक्षणाधीन थानों के नाम –
थाना डालनवाला, थाना राजपुर

2- श्री वीरेंद्र दत्त उनियाल, क्षेत्राधिकारी विकासनगर

पर्यवेक्षणाधीन थानों के नाम –
थाना विकासनगर, थाना सहसपुर, थाना कालसी, थाना चकराता, थाना त्यूणी

यह भी पढ़ें -  शासन ने तीन अधिकारियों को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी....

3- श्री दीपक सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर

पर्यवेक्षणाधीन थानों के नाम –
थाना प्रेमनगर, थाना सैलाकुई