क्या आबकारी विभाग के अधिकारियों को रास नहीं आ रहा आईएएस के साथ काम करना..?

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड आबकारी विभाग के अधिकारियों को मानो जैसे अब अपने ऊपर आईएएस अधिकारी रास ही नहीं आ रहे हैं आए दिन बन रही टकराव की स्थिति के बाद अब आबकारी महकमें के मुलाजिम बड़े अधिकारियों की खिलाफत के मूड में दिखाई दे रहे हैं कल चमोली जिले में हुई जिला आबकारी अधिकारी के नज़राद होने पर कार्रवाई के बाद आबकारी महकमें के कई अधिकारी आईएएस लॉबी के खिलाफ भी मानो जैसे मोर्चा खोलने का मन बना चुके हो।। जहां आबकारी विभाग के अधिकारी एकजुट हो कर कार्रवाई करने की चेतावनी दे रहे है तो वही ias लॉबी भी इस मामले में बड़ी कार्रवाई कर सकती है पहले देहरादून जिले में डीएम के आदेश के इतर आबकारी विभाग ने आदेश जारी किए तो अब चमोली में डीएम के खिलाफ मोर्चा खोलना बताता है कि आबकारी विभाग के अधिकारी व्यवस्थाओ को अपनाने को तैयार नहीं है। जिससे यह स्थित पैदा होने लगी है। दरअसल चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी पर जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी के साथ बार-बार अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। इसके विरोध में राज्य के जिला आबकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। इस मामले में राज्य के सभी जिला आबकारी अधिकारियों ने तीन अप्रैल को देहरादून में जमा होकर प्रमुख सचिव और आबकारी आयुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों का समाधान नहीं निकाला गया तो राज्य भर में आबकारी अधिकारी और कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे।