देहरादून, अवैध खनन के मामले में लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ पर गिरी गाज
डीएफओ दीपक सिंह पर हुई बड़ी कार्रवाई
लैंसडौन वन प्रभाग से हटाकर प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय में किया गया संबंध,
राज्य सरकार लगातार अवैध खनन को लेकर गंभीर दिखाई दे रही है जिसके फल स्वरूप अब वन विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई भी होने लगी है।। लैंसडौन वन प्रभात का मुख्यालय कोटद्वार में स्थित है जहां से खुद वन मंत्री हरक सिंह रावत विधायक हैं लगातार वन मंत्री अवैध खनन के मामलों को गंभीरता से देख रहे थे जिसके चलते डीएफओ लैंसडाउन दीपक सिंह पर कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय में संबद्ध किया गया है फिलहाल उनके स्थान पर अमरीश कुमार को प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
