,प्रदेश के अन्तरराष्ट्रीय सीमाओं पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ आज डीजीपी अशोक कुमार ने महत्वपूर्ण बैठक ली।। उन्होंने सुरक्षा पर तैनात ITBP व SSB समेत राज्य पुलिस के मध्य आपसी समन्वय बनाने के निर्देश भी दिए। दरअसल ITBP , SSB द्वारा अन्तरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा एवं समन्वय स्थापित करने को लेकर डीजीपी लगातार सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठके करते रहे है। आज लीड इंटेलीजेंस एजेंसी की बैठक में बॉर्डर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी सम्मिलित होंगे।। बॉर्डर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित की जाने वाली मासिक गोष्ठी में ITBP एवं SSB के कम्पनी कमांडर स्तर के अधिकारी भी अब प्रतिभाग करेंगे।। पुलिस के प्रवक्ता नीलेश भरणे ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय सीमाओं से होने वाले अपराध मानव तस्करी, ड्रग्स, वन्यजीव तस्करी आदि पर रोक लगाने पर संयुक्त रूप से फोकस किया जाएगा।।