राजधानी की यातायात व्यवस्था को देखते हुए ऑड इवन हो सकता लागू

ख़बर शेयर करें


राजधानी देहरादून की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को देखते हुए अब पुलिस अधिकारी भी नई व्यवस्था को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं स्मार्ट सिटी के काम को देखते हुए राजधानी में कही वन वे व्यवस्था लागू की जा रही है तो कहीं पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है। यदि इसके बावजूद भी यातायात व्यवस्था बेहतर नहीं हुई तो राजधानी देहरादून में ऑड इवन व्यवस्था को भी लागू किया जा सकता है आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने बताया कि राजधानी की यातायात व्यवस्था इन दिनों स्मार्ट सिटी के काम के चलते बदहाल हो रखी है ऐसे में नया ट्रैफिक प्लान बनाने की जरूरत महसूस होने लगी है अब जल्द ही राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए ऑड इवन पर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि अधिकारी कोविड-19 को देखते हुए इस व्यवस्था को लागू करने से पूर्व कई पहलुओं पर विचार कर रहेे हैं।