आज होने वाले भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर राजधानी देहरादून में अलर्ट जारी कर दिया गया है दरअसल भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान हुड़दंग होने की संभावनाएं अधिक रहती है जिसको लेकर एसएसपी देहरादून जन्मजेय खंडूरी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि राजधानी देहरादून के सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने सर्कल में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति के द्वारा हुड़दंग करने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए।। एसएसपी देहरादून ने कहा कि भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा से ही संवेदनशील रहता है जिसको देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों से अपने अपने इलाके में गश्त करने के साथ ही निगरानी करने के निर्देश भी दिए गए हैं जिसे कोई हुड़दंग ना कर सके।।