देहरादून, हजारों छात्रों की भावनाओं और भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने आवास पर मौन उपवास रखा, दरअसल गढ़वाल विश्व विद्यालय ने कुछ महाविद्यालयों को संबद्ध समाप्त करने का निर्णय लिया है जो बेहद गलत निर्णय है पूरे प्रकरण पर जहां भाजपा के तमाम सांसद और शासन भी मौन है तो वही इन सबका मौन तोड़ने को लेकर हरीश रावत ने मौन उपवास रखा।। हरीश रावत ने उपवास के माध्यम से सबको चैताने का काम किया है जिससे सरकार छात्रों के भविष्य को देखते हुए उचित निर्णय ले।।