उत्तराखंड में सरकारी विभागों के गजब हाल अब आईटीडीए में हो गया बड़ा खेल….

ख़बर शेयर करें

देहरादून। सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) में यूं तो नियम और कानून के ध्यान रखे जाने के बड़े-बड़े दावे होते हैं लेकिन जब चहेतों को एडजेस्ट करने की बात हो तो फिर मामला कुछ और ही हो जाता है।। कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वरिष्ठ कार्यकारी में विभिन्न पदों पर हुए चयन में मनमाने ढंग से नियुक्ति की गई है जिससे जरूरतमंद और अहर्ता रखने वाले लोग दरकिनार हो गए हैं मामले की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर शासन तक भेजी गई है जिससे योग्य और अनुभवी लोगों को नियुक्ति मिल सके।। आरोप यह भी है कि साक्षात्कार में भी पदों की संख्या के हिसाब से उचित अभ्यर्थियों को नहीं बुलाया गया दरअसल सूत्रों की माने तो ई फाइल की व्यवस्था से चलने वाला कार्यालय खुद ही मैन्युअल चला रहा और इसमें तमाम लोगों को नियुक्ति की दहलीज पर भी पहुंचा दिया गया। हालांकि हवाला इस बात का दिया जा रहा है कि कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद तमाम नियम निर्धारित किए गई है आपको बता दें कि विभाग में उन मुलाजिमों को तर्जियत दी गई है जो विभाग द्वारा मांगे गए अनुभव के भी अनुरूप फिट नहीं बैठते। मुलाजिम का वेतन 50000 से बढ़ाकर सीधे 185000 तक वेतन दिए जाने जाने का प्रस्ताव भी किसी के गले नहीं उतर रहा है आपको बता दें की मुलाजिम की कमी से जूझ रहे विभाग ने 12 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया मैनुअल तरीके से पूरी भी कर ली है जो विवादों से गिर गई है इसके साथ ही शिकायत में 31 अगस्त 2023 की शासनादेश का भी हवाला दिया गया जिसमें उत्तराखंड के शासकीय विभागों एवं उनके अधीनस्थ संस्था में भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेंट की मार्केट प्लस जेम के माध्यम से मैनपावर की तरह की व्यवस्था लागू किए जाने के निर्देश जारी किए गए थे जबकि आईटीडीए द्वारा इस प्रकार की व्यवस्था को भी नहीं अपनाया गया है जिससे नियुक्ति प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है।। विभाग द्वारा डीजीएम के 3 पद,सीनियर एक्जीक्यूटिव के 6 व, सुप्रीटेंडेंट के 2 पदो पर नियुक्ति की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।। सूत्रों बताते है कि नियुक्ति में आरक्षण का नियम भी नही अपनाया गया। वही जीएम का पद अभी विभाग में रिक्त छोड़ो गया जो सवालों के घेरे में है।। अपर निदेशक itda जीसी गुणवंत ने बताता कि सभी पदो के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसमे वेतन का ढांचा भी खोला गया था विभाग द्वारा मांगी गई क्वालिफिकेशन के अनुरूप ही नियुक्ति दी गई है। वहीं उन्होंने बताया कि जीएम के रिक्त पद पर नियुक्ति भी जल्द प्रतिनियुक्ति के माध्यम से की जायेगी।।