उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर उत्तरकाशी के बाद अब टिहरी में भी बादल फटने की घटना सामने आई है जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के मेड गांव में आज तड़के जोर आवाज के साथ बादल फटा हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन घटना सुबह तड़के 4:00 बजे की बताई जा रही है लोग सुरक्षित हैं लेकिन कुछ घर मलबे में दबे हैं गांव के ही रहने वाले भगवान सिंह ने बताया कि आज सुबह बेहद तेज आवाज आने पर उन्होंने ग्रामीणों को जगाया जिससे लोगों की जान बच गई नुकसान का जाएगा लेने के लिए प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैघनसाली क्षेत्र के ग्राम मेड के ऊपर बादल फटने की सूचना प्राप्त है। 3-4 घरों में मलवा घुसा है। कोई जन/पशु हानि की सूचना नहीं है। 1 व्यक्ति सामान्य घायल हुआ है। राजस्व टीम मौके के लिए रवाना है।