व्यापार संघ चुनाव में प्रवीन भाटिया को मिली बढ़त, समर्थकों में खुशी की लहर…..

ख़बर शेयर करें

पहले राउंड में प्रवीन भाटिया को मिली शानदार बढ़त के बाद समर्थकों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है प्रवीन भाटिया पहले राउंड में 289वोट उनके सामने खड़े सुबोध गर्ग को 117 वोट मिले।। वही दूसरे रहीं में 388 प्रवीन भाटिया और 199 सुबोध गर्ग को मिले।।