राज्य में वैक्सीनेशन को लेकर सरकार से लेकर शासन की अधिकारी लगातार स्वास्थ्य विभाग की कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं जिससे कि तय समय से राज्य में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूरा हो जाए स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर भारत सरकार से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो रही है वहीं राज्य में प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है इसके साथ ही उन्होंने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि राज्य में कैंप के माध्यम से वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं।।