जरा संभल कर…स्वास्थ्य विभाग में ठेकेदारों का मक्कड़ जाल विभाग की खरीदारी प्रकिया में पैदा कर रहा रोड़े

ख़बर शेयर करें

देहरादून, स्वास्थ्य महानिदेशालय में लगातार एक के बाद एक टेंडर विवादों में घिरता चला जा रहा है इसको लेकर विभाग में काम कर रहे हैं वेंडरों के वर्चस्व की लड़ाई साफ दिखाई दे रही है ।। वेंडर लगातार एक दूसरे की खिलाफत कर रहे हैं जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग में जरूरतमंद लोगों को समय से समान तक उपलब्ध नहीं हो रहा है। अधिकारियों को ऐसे वेंडरों को भी चिन्हित करने की जरूरत है जिससे विभाग को कोरोना के दौर में आसानी से सामान उपलब्ध हो सके व किसी प्रकार की बाधा ना हो।। आलम यह है कि विभाग में लंबे समय से जमे कई वेंडर विभाग की खिलाफत अंदर खाने करते रहे हैं जिससे विभाग के अधिकारियों को भी कई बार बड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है ऐसे में वेंडरों की आपसी लड़ाई सरकारी सिस्टम पर भारी ना पड़े। दरअसल एक के बाद एक स्वास्थ्य विभाग के टेंडर विवादों में घिरते चला जा रहा है जिसके मुख्य कारण चंद ठेकेदार ही है जो अपने निजी स्वार्थों के लिए सरकारी सिस्टम को कटघरे में खड़ा करने का काम रहा है। ठेकेदारों की आपसी लड़ाई के चलते हालही में कई टेण्डर में विवाद हुआ और अधिकारियों को अपने निर्णय भी बदलने पड़े।